कटिहार, सितम्बर 24 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कटिहार जिले का कुरसेला प्रखंड स्थित अयोध्यागंज बाजार इन दिनों नवरात्र की रौनक में सराबोर है। यहां का वैष्णवी देवी मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का सबसे बड़ा केन्द्र माना जाता है। खास बात यह है कि इस मंदिर में नारियल की बली चढ़ाई जाती है। जिले में केवल दो वैष्णवी मंदिर हैं-कुरसेला का यह मंदिर और शहर के दुर्गा स्थान चौक का सार्वजनिक दुर्गा मंदिर। वहां परंपरा के अनुसार कोहड़ा की बली दी जाती है। दोनों ही मंदिरों में भक्त अपनी मन्नतें पूरी करने की आस लेकर पहुंचते हैं। 1926 में इस मंदिर का हुआ था निर्माण इस मंदिर का निर्माण 1926 में राय बहादुर रघुवंश नारायण सिंह ने अपने पुत्र के जन्म के उपलक्ष्य में कराया था। संयोग से वही पुत्र आगे चलकर कटिहार लोकसभा क्षेत्र के प्रथम सांसद बने। करीब 25 वर्ष पूर्व स...