कटिहार, सितम्बर 9 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि। थाना पुलिस ने अवैध पशु तस्करी के खिलाफ चलाए अभियान में रविवार की रात बड़ी सफलता हासिल की। गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक पिकअप वाहन से 9 मवेशियों को बरामद कर चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि पिकअप वाहन से मवेशियों की तस्करी कर बंगाल की ओर ले जाया जा रहा है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एनएच-31 पर कुरसेला चौक के पास नाकेबंदी कर वाहन की तलाशी ली। तलाशी में नवगछिया की ओर से आ रही पिकअप पर ठूसकर लादे गए 9 मवेशी बरामद हुए और मौके से चार तस्करों को दबोच लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों में मो. फिरोज (42 वर्ष), मो. हसीम (33 वर्ष), पंकज कुमार सिंह (22 वर्ष) और रवीन्द्र साह (48 वर्ष) शामिल हैं। सभी आरोपी भागलपुर जिले के रंगरा थाना क्षेत्र ...