कटिहार, सितम्बर 19 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान की शुरुआत बुधवार से की गई है, यह अभियान 2 अक्टूबर तक चलेगा। इसका उद्देश्य महिलाओं, बच्चों और परिवारों को निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श एवं उपचार उपलब्ध कराना है, ताकि समाज को स्वस्थ और जागरूक बनाया जा सके। अभियान के तहत जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों एवं आयुष्मान आरोग्य मंडपों पर महिलाओं की मुफ्त जांच की जा रही है। इसमें गर्भवती महिलाएं, स्तनपान कराने वाली माताएं, किशोरियां, बालिकाएं और अन्य महिलाओं की स्वास्थ्य जांच, टीबी, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, एनीमिया, हृदय रोग समेत अन्य बीमारियों की स्क्रीनिंग की जा रही है। साथ ही, मरीजों के लिए नियमित दवा वितरण और आयुष्मान भारत कार्ड बनाने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। प्रभारी च...