कटिहार, सितम्बर 9 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि किशोर सीतीश हत्याकांड में शव की तलाश पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। घटना के 12 दिन बीत जाने के बाद भी शव बरामद नहीं हो सका है। पुलिस जहां नदी में लगातार तलाशी अभियान चलाने की बात कह रही है, वहीं जानकार मछुआरों का कहना है कि अब शव का मिलना काफी मुश्किल लग रहा है। क्योंकि नदी की गहराई और तेज धारा में किशोर का शव या तो जमीन पकड़ लिया होगा अथवा नदी के अंदर ही अंदर बहकर कहीं और चले गया होगा। मृतक के परिजन शव मिलने की उम्मीद में आंखें लगाए हैं। उनका आरोप है कि पुलिस शुरू से ही मामले में लापरवाही बरतती रही‌ है। जिसके कारण आज भी उन्हें अपने बेटे के शव का इंतजार करना पड़ रहा है। परिजनों का दर्द और गुस्सा दोनों बढ़ता जा रहा है। बाजार और आसपास के इलाके में लोग चर्चा कर रहे हैं कि शव बरामद न होने से हत्...