कटिहार, नवम्बर 16 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के एसएच-77 पर शनिवार की दोपहर नया चौक स्थित शिव मंदिर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। टैंकलॉरी की चपेट में आने से एक अज्ञात महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास अफरातफरी का माहौल बन गया और देखते ही देखते बड़ी संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। इस दौरान चालक मौके से भागने में कामयाब हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित करते हुए शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया है। दुर्घटना करने वाले टैंकलॉरी को पुलिस ने जब्त कर लिया है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मृत महिला की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...