कटिहार, अक्टूबर 5 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि गंगा कोसी संगम में गुरुवार को डूबी नाव के दो लापता किसानों का तीसरे दिन भी कोई सुराग नहीं मिल सका है। दो दिनों की कड़ी मशक्कत के बावजूद एसडीआरएफ की टीम को सफलता हाथ नहीं लगी। तेज धारा और गहराई के कारण गोताखोरों को तलाश अभियान में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को भी सुबह से देर शाम तक तलाशी अभियान जारी रहा, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी किसानों के लापता रहने से खेरिया गांव में मातम पसरा है। परिजन और ग्रामीण संगम तट पर डटे हुए हैं। महिलाओं की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे। मामले में सीओ सुश्री अनुपम ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम लगातार खोज अभियान चला रही है। प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता का भरोसा दिया है। परिजन अगर चाहेंगे तो रव...