कटिहार, सितम्बर 19 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के एनएच-31 पर बुधवार को घैरूघाट के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से 12 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में बालक के सिर पर गहरी चोट आई और वह सड़क पर गिरकर अचेत हो गया। घायल की पहचान मानवजीत कुमार (12) पिता संजय साह नगर पंचायत, कुरसेला बस्ती निवासी के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने अचानक सड़क पार कर रहे बालक को जोरदार टक्कर मार दिया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत बच्चे को उठाकर इलाज के लिए पीएचसी पहुंचाया। वहां मौजूद चिकित्सक डॉ. रितेश कुमार ने बताया कि बच्चे को तत्काल प्राथमिक उपचार दिया गया, लेकिन उसकी स्थिति गंभीर होने के कारण बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस के द...