कटिहार, अगस्त 14 -- कुरसेला। कुरसेला प्रखंड में मंगलवार की रात से हो रही लगातार बारिश ने बाढ़ पीड़ितों की मुसीबतें और बढ़ा दी है। बाढ़ के पानी से घिरे घर छोड़कर ऊंचे बांधों, रेलवे मालगोदाम और अन्य सुरक्षित स्थानों पर शरण लिए लोगों को अब बारिश और कीचड़ से जुझना पड़ रहा है। बाढ़ से विस्थापित लोगों का कहना है कि अपना घर-आंगन, खेत-खलिहान सब कुछ पानी में डूब जाने के बाद अब वे खुले आसमान तले जीने को मजबूर हैं। भीगे बिस्तर, गीली जमीन और मच्छरों के प्रकोप ने उनकी रातें और कठिन बना दी हैं। महिलाओं को बच्चों की सुरक्षा और भोजन की व्यवस्था को लेकर सबसे ज्यादा चिंता सता रही है। इसके साथ ही सांप बिच्छू का डर लगा रहता है। कई परिवारों के पास पकाने का सामान और ईंधन नहीं बचा है। पीने का पानी भी गंदा हो जाने से बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। बारिश की वजह से...