कटिहार, नवम्बर 19 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि मंगलवार की सुबह पुलिस ने कटिहार-बरौनी रेलखंड पर कुरसेला स्टेशन के समीप मजदिया रेलवे ढाला के पास रेलवे ट्रैक से एक अज्ञात व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव बरामद किया है। शव की पहचान नहीं हो सकी थी। जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों ने रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव देखा, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया। प्राथमिक जांच में आशंका व्यक्त की गई है कि सोमवार की रात किसी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई होगी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मृतक पुरुष की पहचान के लिए प्रयास किया जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। ------- ...