भागलपुर, जुलाई 18 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि। कटिहार बरौनी रेलखंड के देवीपुर ढाला के समीप शुक्रवार को एक महिला का शव रेलवे ट्रैक पर दो हिस्सों में पड़ा मिला। शव की हालत देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि महिला की मौत ट्रेन से कटने के कारण हुई है। मृतक महिला की पहचान नहीं हो सकी थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि 9:55 बजे सुबह अप ट्रैक से कटिहार-समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन गुजरी थी, संभवतः इसी ट्रेन से कटकर महिला की मौके पर ही मौत हो गई और शव दो टुकड़ों में बंट गया। वही कुछ लोगों का कहना है कि महिला ने ट्रेन के आगे पटरी पर लेटकर अपनी जान दे दी। ट्रैकमैन की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसके शिनाख्त में जुटी थी। घटना के बाद से आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई है। अपर थानाध्यक्ष प्रहलाद कुमार यादव ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया पूरी...