कटिहार, नवम्बर 16 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के कमलाकांही गांव में शनिवार की शाम एक बड़ा हादसा टल गया, जब 11 हजार वोल्ट के बिजली तार पर अचानक बांस गिरने से आग लग गई। बांस के संपर्क में आते ही तारों में चिंगारी उठने लगी। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण तुरंत मौके पर जुट गए और स्थिति को समझते हुए बिजली विभाग को सूचना दी। विभाग ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत बिजली आपूर्ति बंद कर दी, जिससे आग के फैलने और किसी बड़े नुकसान की आशंका टल गई। घटना में किसी प्रकार की जनहानि या संपत्ति नुकसान की सूचना नहीं मिली है। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते बिजली बंद नहीं की जाती, तो बड़ा हादसा हो सकता था। ग्रामीणों ने बिजली विभाग से तारों के आसपास पेड़ों और बांस की कटाई-छंटाई कर सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...