कटिहार, जनवरी 28 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि गंगा नदी में नाव से बदमाशों के गुजरने की सूचना पर उसको पकड़ने गई पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग होने की जानकारी सामने आई है। घटना सोमवार की शाम तीनघरिया घाट के समीप घटित बताई जा रही है। सूत्रों की मानें तो बदमाशों और पुलिस के बीच कई राउंड फायरिंग हुई है। इस घटना में किसी के घायल और हताहत होने की सूचना नहीं है। सूत्रों के मुताबिक एक गिरोह के आधा दर्जन से अधिक बदमाश नाव से गंगा नदी के रास्ते तीनटंगा से जरलाही जा रहे थे। जिसकी भनक पुलिस को लगी थी। सूचना मिलते ही पुलिस दलबल के साथ बदमाशों को पकड़ने तीनघरिया घाट पहुंची थी। जहां नाव के गुजर रहे बदमाशों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। इसी दौरान बदमाशों द्वारा पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दिया गया। बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की। जिसके जवाबी कार्रवाई में ...