कटिहार, सितम्बर 24 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि। थाना पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी अभियान चलाकर कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें चार पियक्कड़ शामिल हैं, जिन्हें शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में पकड़ा गया। इसके अलावा एक एनबीडब्ल्यू वारंट अभियुक्त को भी दबोचा गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण रखने के लिए नियमित रूप से छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। पकड़े गए सभी आरोपितों को कानूनी कार्रवाई के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...