कटिहार, दिसम्बर 29 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि स्टेट हाईवे 77 पर रविवार की शाम नवाबगंज नहर के समीप एक पिकअप वाहन की ठोकर से साइकिल सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान नरहैया निवासी महादेव मंडल के रूप में हुई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुरसेला लाया गया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। इधर, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप वाहन को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। घटना के बाद कुछ देर के लिए सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...