कटिहार, सितम्बर 6 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि। नौ दिन की बेचैनी और अनिश्चितता के बाद शुक्रवार को कुरसेला में पूरे इलाके को हिला देने वाली खबर आई। गायब किशोर सीतीश की हत्या का खुलासा होते ही परिजन सदमे में हैं। पुलिस ने आरोपी बबलू साह के बेटे मयंक और भाई शंभू साह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पुछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि घटना के दिन ही उन्होंने किशोर की हत्या कर शव को कोसी पुल से नदी में फेंक दिया। एसडीपीओ रंजन कुमार सिंह ने बताया कि हत्या सुबह लगभग 10 बजे उनके घर में हुई और उसी रात शव नदी में फेंक दिया गया। शव की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम को तुरंत तैनात किया गया है। पुलिस अन्य संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। घटना की खबर मिलते ही किशोर के परिवार पर शोक का पहाड़ टूट पड़ा। आंखों में आंसू, होठों पर नि...