कटिहार, अगस्त 20 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के मजदिया काली स्थान के पास नदी किनारे से मंगलवार को पुलिस ने एक अज्ञात पुरुष का शव बरामद किया है। बरामद शव तीन से चार दिन पुराना बताया जा रहा है। जिसकी उम्र 30 से 40 वर्ष आंकी जा रही है। लोगों द्वारा आशंका जताई जा रही है कि शव कहीं और से पानी में बहकर यहां आकर किनारे लग गया होगा। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर धर्म प्रकाश ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक की शिनाख्त के लिए आसपास के थानों को सूचना भेजी गई है। शव की पहचान होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। शव मिलने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग त...