अररिया, सितम्बर 23 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि एसएच-77 पर पावर हाउस, कब्रगाह के समीप मंगलवार को टोटो की ठोकर से युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान अंकित आनंद (32) पिता रामविलास साह के रूप में हुई है। वह पावर हाउस के पास का ही निवासी था और ननिहाल भी कुरसेला में ही है। परिजनों के अनुसार अंकित घर से बाजार जाने के लिए निकला था। इसी दौरान कब्रगाह के नजदीक पीछे से आ रहे तेज रफ्तार टोटो ने उसे टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल अंकित को तत्काल पीएचसी ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन उसे पूर्णिया ले गए, लेकिन वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिजन शव लेकर कुरसेला पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार...