कटिहार, सितम्बर 7 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि। एनएच-31 कोसी पुल से गुरुवार को छलांग लगाने वाले पूर्णियां मरंगा निवासी 25 वर्षीय विक्रम कुमार का तीसरे दिन भी कोई पता नहीं चल पाया है। नदी की गहराई और तेज बहाव के सामने एसडीआरएफ की मशक्कत लगातार नाकाम साबित हो रही है। शनिवार को भी टीम दिनभर कोसी की लहरों में युवक की तलाश करती रही, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। सुबह से ही एसडीआरएफ की दो मोटरबोट घटनास्थल और आसपास के हिस्सों में खोजबीन में जुटी रही। पत्थर टोला, खेरिया, मधेली 12 नंबर ठोकर से लेकर काढ़ागोला गंगा घाट तक टीम ने पानी को खंगाला, पर विक्रम का कोई सुराग नहीं मिला। सीओ सुश्री अनुपम ने बताया कि एसडीआरएफ की खोजबीन में शनिवार को भी युवक का कोई अता-पता नहीं चला। लोगों का कहना है कि नदी की तेज धाराएं और गहरे हिस्से रेस्क्यू अभियान को बेहद कठिन बना ...