भागलपुर, जुलाई 21 -- कुरसेला। थाना क्षेत्र के बसुहार मजदिया गांव में छापेमारी कर पुलिस ने 5 लीटर देसी शराब बरामद किया है। इस दौरान धीरज मुंडा नामक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव में अवैध शराब की बिक्री की जा रही है, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। स्थानीय पुलिस अवैध शराब के खिलाफ अभियान चला रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...