कटिहार, अक्टूबर 4 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि कुरसेला रेलवे स्टेशन के मजदिया ढाला के समीप बुधवार को एक युवक चलती ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक ट्रेन के गेट पर खड़ा था, तभी अचानक संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिर गया। गिरते ही उसके सिर व शरीर पर गंभीर चोटें आई। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल उसे उठाकर पीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टर रितेश ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति गंभीर बताकर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक नवगछिया से कटिहार जा रही पैसेंजर ट्रेन से यह हादसा हुआ। युवक की पहचान नहीं हो सकी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...