कटिहार, सितम्बर 6 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि। एनएच-31 कोसी सड़क पुल से गुरुवार दोपहर पूर्णिया निवासी 25 वर्षीय विक्रम कुमार के द्वारा नदी में छलांग लगाने के बाद उसकी तलाश शुक्रवार को जारी रही। सुबह से एसडीआरएफ की टीम दो मोटरबोट के माध्यम से कोसी नदी में उतर गई और लापता युवक की खोजबीन में जुटी रही। टीम ने कोसी पुल, घटनास्थल के आसपास, पत्थर टोला, खेरिया, मधेली 12 नंबर ठोकर से लेकर काढ़ागोला गंगा घाट तक नदी के तेज बहाव और गहरे हिस्सों में गहन खोज की। नदी की धाराओं और गहरे पानी के कारण तलाश में कठिनाई सामने आई। पूरे दिन की मेहनत के बावजूद भी युवक का कोई सुराग नहीं मिला। अंधेरा होने के बाद सर्च अभियान रोक दिया गया। सीओ सुश्री अनुपम ने बताया कि नदी की धाराओं और गहरे हिस्सों को ध्यान में रखते हुए खोज अगले दिन भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि एसडीआर...