कटिहार, सितम्बर 25 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि. बुधवार की शाम एक 16 वर्षीय किशोरी ने एनएच 31 से बाघमारा जाने वाली सड़क पर बने पुल से नदी में छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। मृतका की पहचान नवाबगंज निवासी के रुप में हुई है। जानकारी के मुताबिक बुधवार को शाम करीब 6 बजे युवती टोटो से बाघमारा पुल के समीप पहुंची और अचानक वाहन से उतरकर पुल पर जाकर नदी में कूद गई। घटना से अफरातफरी मच गई। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और गोताखोरों को तलाश में लगाया गया। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रात 8 बजे शव को नदी से बाहर निकाला गया। पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया है। घटना की जानकारी पर पहुंचे मृतका के पिता ने बताया कि टोटो वाले ने उनको सूचना दी कि उनकी ब...