कटिहार, अगस्त 25 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बल्थी महेशपुर गांव में रविवार की शाम 6 बजे के करीब एक 12 वर्षीय किशोरी सर्पदंश की शिकार हो गई। परिजन उसे तत्काल इलाज के लिए पीएचसी लाए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं होने पर चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार बल्थी महेशपुर निवासी विनय मंडल की पुत्री निशा कुमारी को घर में ही जहरीले सांप ने काट लिया। घटना के बाद परिजन घबराकर उसे पीएचसी लेकर पहुंचे। वहां से गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया। बाढ़ का पानी उतरने के बाद लगातार क्षेत्र में लोग सर्पदंश का शिकार हो रहे हैं। जिसकी वजह से निचले इलाकों में रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं चिकित्सकों ने बरसात के मौसम में सांपों से बचाव को लेकर लोग...