कटिहार, सितम्बर 22 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि। रविवार की सुबह एनएच 31 पर चिंताहरण बजरंगबली मंदिर के निकट तेज रफ्तार पीकअप के चालक ने बाइक सवार को ठोकर मार दिया। हादसे में रंगरा जा रहे बाइक सवार साला-बहनोई गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल रतन कुमार झा (37) तीनघरिया और उनके बहनोई चंदन ठाकुर (40) रंगरा के रहने वाले हैं। घटना के बाद दोनों को गंभीर हालत में पीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। डॉक्टर ने बताया कि दोनों के सिर में गंभीर चोट और पैरों में फ्रैक्चर हुआ है। ग्रामीणों के मुताबिक रतन के पिता का हाल ही में देहांत हुआ था और रविवार को श्राद्ध कर्म के लिए दोनों घी लेने रंगरा जा रहे थे। दोनों की हालत गंभीर बनी थी। हादसे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और परिजन को गहरा आघात पहुंचा है।

हिंदी हि...