कटिहार, नवम्बर 17 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि रविवार की शाम एनएच-31 पर पीएनबी के पास बुलेट और टोटो की टक्कर में टोटो पलट गया। हादसे में टोटो चालक मनोज दास और बुलेट चालक अंशु कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि टोटो में सवार आधा दर्जन लोग भी चोटिल हुए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बुलेट तेज रफ्तार में थी, जिससे टक्कर के बाद टोटो का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर पलट गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा। लोगों का कहना था कि एनएच पर जाम और अवैध ओवरटेकिंग आए दिन दुर्घटनाओं का कारण बन रही है। उन्होंने प्रशासन से यातायात नियंत्रण सख्त करने की मांग की है। फोटो कैप्शन। कटिहार- 10 घटना के बाद जुटी भीड़ --------- बाइक सवार ने छह वर्षीय बच्ची को मार ठोकर बच्ची गंभीर मनिहारी नि स रविवार को नारायणपुर पूर्णिया फोरलेन सड़क पर बौलि...