भागलपुर, सितम्बर 29 -- कटरिया सिमरगाछ के समीप हादसा, चालक की हालत नाजुक, पांच घंटे एनएच जाम कुरसेला, निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के एनएच-31 पर सिमरगाछ के समीप रविवार की देर रात करीब दो बजे दो वाहनों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक वाहन में आग लग गई तो दूसरी सड़क पर पलट गई। टक्कर की आवाज सुनते ही आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए। इसी दौरान गश्त कर रही कुरसेला पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों और पुलिस की मदद से टैंकलारी में फंसे घायल चालक पिंटू कुमार (30) खजूरिया, मुजफ्फरपुर निवासी को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। गंभीर हालत में तत्काल उसे इलाज के लिए पीएचसी भेजा गया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक हालत को देखते हुए कटिहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जबकि टैंकलारी का केविन जलकर बर्ब...