कटिहार, जून 6 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि कुरसेला बाजार में एनएच 31 पर गुरुवार को भारी जाम लग गया, जिससे देवीपुर और सिमडगाछ कटरिया तक सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। ट्रक, कार, बाइक और पैदल यात्री सभी बुरी तरह फंसे रहे। स्थिति यह रही कि वाहन रेंग-रेंग कर चलने को मजबूर हो गए। मुख्य चौराहे के पास बाजार में अतिक्रमण और सड़क किनारे लगे ठेले-खोमचों ने यातायात व्यवस्था को पूरी तरह ठप कर दिया। शाम के समय स्थानीय खरीदारी और कार्यालयों से लौटते लोगों की भीड़ ने स्थिति को और विकराल बना दिया। स्थानीय दुकानदार सोनू चौधरी, सन्नी जायसवाल ने बताया कि यह समस्या रोज की है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। लोगों ने प्रशासन से अतिक्रमण हटाने और चौक पर ट्रैफिक पुलिस की स्थायी तैनाती की मांग की है। गेड़ाबाड़ी जा रहे बस सवार यात्री संतोष कुमार...