कटिहार, सितम्बर 13 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि। एनएच-31 पर बने कोसी नदी पुल की सड़क पर गंभीर खराबी सामने आई है। पुल के जोड़ (एक्सपेंशन जॉइंट) पर कंक्रीट उखड़कर लोहे की छड़ें और प्लेट बाहर निकल आई है। इस जगह सड़क धंस गई है, जिससे गुजरने वाले छोटे-बड़े वाहनों को तेज झटका लग रहा है। हालत यह है कि कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। पुल पर रोजाना भारी वाहन, बसें और दोपहिया गुजरते हैं। ऐसे में चालक काफी एहतियात से वाहन पार कर रहे हैं। हालांकि यातायात अभी सामान्य है, लेकिन लगातार बढ़ते दबाव से खतरा और गहरा हो रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कई दिनों से पुल की यह स्थिति बनी हुई है, मगर विभागीय स्तर पर अब तक कोई सुधार कार्य शुरू नहीं किया गया। राहगीरों ने कहा कि कोसी पुल से गुजरना अब डराने लगा है। छोटी गाड़ियां और बाइक चालक सड़क के टूटे हिस्से को पार क...