कटिहार, अक्टूबर 6 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि एनएच 31 के कुरसेला चौक पर रविवार की दोपहर वाहनों की आवाजाही बढ़ने से जाम की स्थिति बन गई। दोपहर से ही रुक-रुक कर लगने वाले जाम में वाहनें घंटों फंसी रही। छोटे बड़े वाहनों की लंबी कतारें लगने से सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। जाम के कारण ऑटो, बस, ट्रक व बाइक सवारों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। स्थानीय लोगों के अनुसार दोपहर बाद से एनएच पर वाहनों का दबाव अधिक बढ़ गया, जिसके कारण बाजार क्षेत्र में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। सड़क किनारे अतिक्रमण और अवैध पार्किग ने समस्या को और बढ़ा दिया। दुकानों के सामने मनमाने तरीके से खड़ी गाड़ियां जाम का प्रमुख कारण बनी। कुछ स्थानों पर लोग पैदल रास्ता निकालने के लिए गाड़ियों के बीच से गुजरते नजर आए। पुलिस प्रशासन द्वारा कई बार यातायात सुचारू करने की कोशिश की...