कटिहार, सितम्बर 9 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के मजदिया गांव में सोमवार की सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब 30 वर्षीय अभिषेक कुमार, पिता बिनोद जायसवाल का शव आंगन में अमरूद के पेड़ से फंदे पर लटका मिला। परिजनों ने जैसे ही यह नजारा देखा, चीख-पुकार मच गई और पूरे गांव में सनसनी फैल गई। घबराए परिजनों ने तुरंत युवक को फंदे से उतारा और स्थानीय पीएचसी लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ध्रुव पांडे ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की सूचना फैलते ही पीएचसी में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया। ग्रामीणों का कहना था कि पारिवारिक कलह के कारण अभिषेक ने यह कदम उठाया होगा। चार वर्ष पूर्व युवक ने कुरसेला ...