भागलपुर, नवम्बर 7 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि समेली गांव से अपहृत चार वर्षीय कृष्णा को पुलिस ने 72 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने बच्चे को गुरुवार की देर रात भागलपुर के ततारपुर क्षेत्र से बरामद किया। बालक के सकुशल मिलने के बाद से ही परिजनों और ग्रामीणों में राहत पाई। सदर एसडीपीओ रंजन कुमार सिंह ने बताया कि 4 नवंबर को समेली निवासी पंकज मंडल के पुत्र कृष्णा का अपहरण हुआ था। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी अनुसंधान और लगातार छापेमारी कर आरोपितों पर दबाव बनाया। इसी दबाव के कारण अपहरणकर्ता ने बच्चे को भागलपुर के ततारपुर क्षेत्र में छोड़ दिया, जहां से पुलिस ने उसे सकुशल बरामद कर लिया। एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले में दो आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका ...