अररिया, जनवरी 13 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि। समेली गांव से चार वर्षीय कृष्णा के अपहरण मामले में पुलिस ने एक और सफलता हासिल की है। इस कांड में पुलिस ने एक अप्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सुरज कुमार के रूप में हुई है, जो समेली वार्ड संख्या-19 का निवासी है। जांच के दौरान मामले में उसकी संलिप्तता सामने आने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि अपहरण कांड की जांच लगातार जारी है और सभी आरोपियों की भूमिका की गहराई से पड़ताल की जा रही है। अब तक इस मामले में छः अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। गौरतलब है कि 4 नवंबर को आंगनबाड़ी केंद्र जाने के दौरान समेली गांव से चार वर्षीय कृष्णा का अपहरण हो गया था। जिसको पुलिस ने 72 घंटे के भीतर भा...