भागलपुर, नवम्बर 12 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि नगर पंचायत क्षेत्र के कुरसेला बाजार एनएच 31 किनारे स्थित यात्री पड़ाव इन दिनों अतिक्रमण की भेंट चढ़ गया है। एनएच किनारे बना यह यात्री पड़ाव यात्रियों के ठहराव और सुविधा के लिए तैयार किया गया था, लेकिन अब इसके आसपास फुटकर दुकानदारों ने कब्जा जमा लिया है। परिणामस्वरूप यात्रियों को बैठने और बस या ऑटो पकड़ने के लिए इंतजार करने में कठिनाई हो रही है। अव्यवस्था और अतिक्रमण के कारण उन्हें सड़क किनारे या दुकानों पर बैठकर वाहन का इंतजार करना पड़ता है। खासकर महिला यात्रियों और बुजुर्गों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय नागरिकों और यात्रियों का कहना है कि लाखों रुपये की लागत से निर्मित यह यात्री पड़ाव अब शोपीस बनकर रह गया है। अतिक्रमणकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिससे अव...