अररिया, जनवरी 27 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के एनएच-31 पर गिट्टी प्लांट के पास से पुलिस ने 8.25 लीटर विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान बिंद टोली काढ़ागोला निवासी कुंदन कुमार पासवान के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार गश्ती के दौरान संदिग्ध गतिविधि के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ा गया। तलाशी के क्रम में उसके पास से 8.25 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। इसके बाद उसे हिरासत में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...