कटिहार, अगस्त 6 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के एनएच-31 पर सोमवार की रात सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। हादसा सुतारा पेट्रोल पंप के पास हुआ, जब युवक सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान सामने से तेज गति में आ रही एक टोटो ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तुरत कुरसेला पीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 30 वर्षीय बादल कुमार पासवान, पिता घोलटु पासवान, निवासी फलका के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई में जुटी थी। अपर थानाध्यक्ष प्रहलाद कुमार यादव ने बताया कि टोटो को जप्त कर थाना लाया ...