कटिहार, जून 10 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि नगर पंचायत प्रशासन ने सोमवार को अतिक्रमण हटाने को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए क्षेत्र में मुनादी (उद्घोषणा) करवाई। लाउडस्पीकर के माध्यम से बाजार और मुख्य सड़कों पर घूम-घूमकर लोगों को चेतावनी दी गई कि तय समय सीमा के भीतर स्वयं अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा 16 जून को प्रशासन बलपूर्वक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगा। नगर पंचायत के अधिकारियों ने बताया कि एनएच और एसएच किनारे चौक-चौराहों पर कई दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने अवैध रूप से कब्जा जमा रखा है, जिससे आम राहगीरों और वाहनों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। अतिक्रमण के कारण रोज जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। नगर प्रशासन ने आमजनों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि नगर को स्वच्छ, सुंदर और सुगम बनाने के लिए यह कार्रवाई जरूरी है। अतिक्रमण हटाने की उद...