अररिया, जून 10 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि भीषण गर्मी के इस मौसम में एक ओर जहां तापमान लगातार बढ़ रहा है, वहीं दूसरी ओर बिजली के लो वोल्टेज की समस्या ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी है। क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों में बिजली आपूर्ति इतनी कमजोर हो गई है कि पंखे और कूलर तक ठीक से नहीं चल पा रहे हैं। पिछले पंद्रह दिनों से लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। रात के समय तो स्थिति और भी खराब हो जाती है, जब बिजली की कम वोल्टेज में घर का पंखा कूलर नाम मात्र की रफ्तार में चलती है। इसके चलते घरों में छोटे बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों को सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही है। व्यवसायी वर्ग भी इससे प्रभावित है। इलेक्ट्रॉनिक सामानों की मरम्मत करने वाले दुकानदार बांके साह, पप्पू कुमार का कहना है कि लो वोल्टेज के कारण उपकरणों में खराबी बढ़ गई है और इन्वर्टर भी बार-बार...