अररिया, मार्च 11 -- कुरसेला । निज प्रतिनिधि प्रखंड के उत्तरी मुरादपुर पंचायत में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत महेशपुर स्कूल से मुनि टोला तक बना सड़क जर्जर हो गया है। इसके जीर्णोद्धार की दिशा में कोई कार्य नहीं कराए जाने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। बताते चलें कि यह मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क स्टेट हाईवे 77 महंथस्थान से महेशपुर गांव होकर कुरसेला और पुर्णिया जिला के सिमरा कोशकीपुर गांव को जोड़ती है। जिससे होकर हजारों लोगों का आना जाना होता है। स्थानीय ग्रामीण संजय मंडल, अवधेश मुनि, अखिलेश कुमार ने बताया कि वर्ष 2021 में 60 लाख की लागत से एक किलोमीटर के इस सड़क का निर्माण कराया गया था। इसके रखरखाव के लिए संवेदक को 8 लाख की राशि मिली, बाबजूद सड़क का रखरखाव सही तरीके से नहीं किया गया। जिसके कारण सड़क जर्जर हो चुका है।

हिंद...