सुपौल, जुलाई 22 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि के कारण प्रखंड के गुमटी टोला स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। इससे विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियां पूरी तरह प्रभावित हो गई हैं। सोमवार से ही स्कूल परिसर जलमग्न है, जिससे पठन-पाठन कार्य बाधित हो गया है। विद्यालय के प्रभारी शिक्षक सुनील कुमार ने बताया कि पानी घुसने की सूचना तत्काल बीआरसी को दे दी गई है। उन्होंने बताया कि विद्यालय भवन के चारों ओर पानी भर गया है, जिससे बच्चों की उपस्थिति कम हो गई है। जिन बच्चों ने स्कूल आने की कोशिश की भी, वे गंदे पानी से होकर किसी तरह स्कूल तक पहुंचे। स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि कक्षा संचालन मुश्किल हो गया है। स्थानीय मो० इबरार, शौकत अली, मो० असलम आदि लोगों ने बताया कि गंगा के जलस्तर में ब...