समस्तीपुर, जुलाई 28 -- मोहिउद्दीननगर। थाना के कुरसाहा गांव में सोमवार को मोती राय व सविता देवी का 11 वर्षीय पुत्र धनिश कुमार की मौत घर में रखे स्टैंड पंखे से करंट लगने से हो गई। बताया जाता है कि घर में एक स्टैंड पंखा चालू था। धनिश दोनों भाई मोबाइल लेने के लिए एक दूसरे से लड़ने लगा। इसी लड़ाई में धनिश कुमार पंखा पर ही गिर गया। जिससे वह बिजली के करेंट से गंभीर रूप से झुलस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। देखते देखते ग्रामीणों की भीड़ मृतक के दरवाजे पर जमा हो गई। थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद ने बताया कि इस घटना के बारे में परिजनों ने पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी है। जानकारी मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...