हरदोई, दिसम्बर 12 -- हरदोई। डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड यूनिट गंगापुर की ओर से गुरुवार को चीनी मिल क्षेत्र के कुरसठ गांव में विशेष निरीक्षण कार्यक्रम हुआ। अधिकारियों ने हार्वेस्टर से गन्ना कटाई का निरीक्षण किया। डेमो प्लॉट में आधुनिक तकनीकों के प्रयोग को परखा। उन्होंने किसानों से संवाद स्थापित कर लाभ और समय की बचत, लागत में कमी, श्रम-संकट का समाधान और गुणवत्तापूर्ण कटाई के बारे में विस्तृत चर्चा की। उप गन्ना आयुक्त राजेशधर द्विवेदी, जिला गन्ना अधिकारी निधि गुप्ता, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक पूनम राठौर, सचिव मल्लावां ब्रजभूषण शाक्य, सचिव बघौली/हरदोई गेट अजय प्रताप सिंह, यूनिट हेड अतुल अग्रवाल, केन हेड विनय सिंह, सप्लाई हेड श्री वीरेंद्र सिंह तथा मैनेजर (गन्ना) रोहित सिंह उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...