मैनपुरी, जुलाई 8 -- पुरानी रंजिश में की गई मारपीट के मामले में पुलिस ने हत्या के प्रयास की धारा को हटाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और चालान कर जेल भेज दिया है। ग्राम कुरसंडा में रविवार की सुबह दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी। पुलिस ने तहरीर पर चार नामजदों के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज किया था। हालांकि मामले की तहरीर दूसरे पक्ष ने भी दी थी, जिस पर मुकदमा दर्ज नहीं हो सका। गांव कुरसंडा निवासी एड. आदित्य कुमार पुत्र सुरेश चंद्र दीक्षित ने रविवार को पुलिस से शिकायत कर बताया था कि वर्ष 2023 में जानलेवा हमले का एक मुकदमा उसने दर्ज कराया था। इसी रंजिश में रविवार की सुबह 7 बजे उनकी मां मिथलेश कुमारी, बहन सोनी को रास्ते में नर्वदेश्वर दीक्षित, लक्ष्मीनारायण दीक्षित व रामशंकर दीक्षित पुत्रगण रमेश चंद्र दीक्षित, रमेश चंद्र दीक्षित पुत्र बाबूराम ...