हाथरस, जनवरी 16 -- सादाबाद। अस्थाई गौ आश्रय स्थल कुरसंडा में जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशानुसार गौशाला परिसर में हवन कुंड व चबूतरे का निर्माण कराया गया है। यह निर्माण आमजन के लिए अपने बच्चों के जन्मदिन, शादी की सालगिरह सहित अन्य सामाजिक एवं धार्मिक आयोजनों को गौरवपूर्ण तरीके से मनाने हेतु तैयार किया गया है, ताकि लोग गौशाला में आयोजन कर गौमाता के भरण-पोषण हेतु दान भी दे सकें।इसी क्रम में बृहस्पतिवार को ग्राम पंचायत कुरसंडा के प्रतिनिधि रूपेंद्र सिंह नंबरदार द्वारा मकर संक्रांति पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्र से आए धर्मप्रेमी आमजन द्वारा हवन किया गया, गौमाता को गुड़ खिलाया गया तथा गौपूजन कर पुण्य लाभ अर्जित किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालुओं ने खिचड़ी प्रसाद का भी आनंद लिया। गौ आश्रय स्थल पर आय...