रांची, सितम्बर 16 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। कुरमी समुदाय को आदिवासी सूची में शामिल करने की मांग के लिए 20 सितंबर को आहूत रेल टेका आंदोलन के दौरान मुरी रेलवे स्टेशन में ट्रेनों का परिचालन रोका जाएगा। कुरमी समाज के अगुआ रामपोदो महतो के नेतृत्व में रेल टेका आंदोलन को सफल बनाने के लिए मंगलवार को प्रखंड के जरगा, पैका, लाली, बोंगईबेड़ा, चतरा, राजाडेरा, हेसल, मासू, मसरीजारा, तिलैयाजारा, हेसलाबेड़ा, बैजनाटाटा आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इस दौरान कहा कि कुड़मी समाज पिछले 73 वर्षों से अपने संवैधानिक अधिकार से वंचित हैं। उन्होंने 20 सितंबर को मुरी रेल टेका में शामिल होने की अपील की। युवाओं को इस रेल टेका आंदोलन में अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। जनसंपर्क अभियान में किशोर महतो, अजीत महतो, गोपाल महतो और दूबे मह...