रांची, सितम्बर 18 -- रांची, वरीय संवाददाता। एसटी सूची में शामिल करने की मांग को लेकर कुरमी-कुड़मियों के 20 को रेल रोको (टेका) आंदोलन को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। यह अलर्ट दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची रेलमंडल ने जारी किया है। इस संबंध में मंडल के आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार ने बताया कि आंदोलन को लेकर रेलवे क्षेत्रों में भारी संख्या में आरपीएफ बल, जीआरपी और राज्य पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। उन्होंने बताया कि आंदोलनकारियों के द्वारा रेल परिचालन को बाधित किया गया, तो कड़ाई से उनसे निपटा जाएगा। साथ ही गिरफ्तारी भी होगी और यदि उन्होंने रेलवे व रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया तो नए कानून-निर्देश के तहत क्षतिपूर्ति के रूप में संगठनों से वसूली होगी। रेलवे के द्वारा आंदोलन को लेकर दी गई सूचना के आधार पर संवेदनशील इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गई है...