रांची, जुलाई 6 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। झारखंड कुरमी महासभा द्वारा रविवार को 11वें जिलास्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन जेडी नेशनल बीएड कॉलेज में किया गया। समारोह में कुरमी समाज के 50 से अधिक मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में टॉपर प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो ने कहा कि सकारात्मक मार्गदर्शन से विद्यार्थियों को उनके लक्ष्य की प्राप्ति होगी। बच्चों की सफलता से समाज गौरवान्वित होता है। विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक लंबोदर महतो ने कहा कि दृढ़ इच्छाशक्ति और कठिन मेहनत से सफलता मिलती है। पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि समाज के प्रोत्साहन और सहयोग से प्रतिभाएं निखरती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता ज्योतिष महतो और संचालन गोवर्धन महतो तथा जगन्नाथ महतो ने किया। मौके पर अभाकुम के राष्ट्रीय उपाध...