रांची, अक्टूबर 14 -- खूंटी, संवाददाता। आदिवासी समन्वय समिति एवं समस्त आदिवासी सामाजिक संगठनों के आह्वान पर मंगलवार को खूंटी के कचहरी मैदान से विशाल प्रतिकार आक्रोश रैली निकाली गई। रैली कचहरी मैदान से शुरू होकर बाजारटांड़, भगत सिंह चौक, नेताजी चौक, दतिया रोड, डाकबंगला रोड होते पुनः बाजारटांड़ और कचहरी मैदान पहुंचकर समापन हुआ। प्रतिकार रैली में जिलेभर से विभिन्न आदिवासी संगठन और हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। रैली में आदिवासी समुदाय के लोगों ने कुरमी को आदिवासी का दर्जा दिए जाने के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और किसी भी सूरत में सरकार के इस फैसले को नहीं मानने को लेकर आवाज बुलंद किया। इसके पूर्व कचहरी मैदान में चंद्र प्रभात मुंडा के नेतृत्व में विशाल सभा का आयोजन किया गया। सभा में पड़ाह राजा सोमा मुंडा, मार्शल बरला, अलेस्टर बोदरा, सनिका भेंगर...