रांची, अक्टूबर 7 -- अड़की, प्रतिनिधि। अड़की प्रखंड के कोचांग पंचायत अंतर्गत कोचांग गांव स्थित सामुदायिक भवन में 14 अक्टूबर को आयोजित होने वाली कुरमी/कुड़मी को आदिवासी सूची में शामिल किए जाने के विरोध में आक्रोश महारैली की तैयारी को लेकर बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता काली मुंडा ने की। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि यदि कुरमी/कुड़मी समाज को आदिवासी का दर्जा दिया गया, तो इससे मूल आदिवासी समाज के हक और अधिकारों पर असर पड़ेगा। इसलिए सभी लोगों से अपील की गई कि वे 14 अक्टूबर को होने वाली आक्रोश महारैली में बड़ी संख्या में भाग लेकर रैली को सफल बनाएं। बैठक को काली मुंडा, जगराम मुंडा, लादू मुंडा, रमण टूटी, जबोर मुंडा और सनिका मुंडा सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया। बैठक में दक्षिणी अड़की के छह पंचायतों कोचांग, बीरबंकी, तोड़ांग, मदहातु, बोहंडा और तिरला प...