रांची, सितम्बर 28 -- खूंटी, संवाददाता। करम अखड़ा खूंटी में रविवार को आदिवासी समन्वय समिति एवं विभिन्न आदिवासी संगठनों की विशेष बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता पड़ाह राजा मंगल सिंह मुंडा ने की। बैठक में कुरमी और कुड़मियों को भारत के संविधान की अनुसूचित जनजाति सूची में शामिल करने की मांग पर गहन चर्चा की गई। प्रतिनिधियों ने कहा कि कुछ राजनीतिक दलों द्वारा खुले समर्थन के कारण मूल आदिवासी समाज और कुरमी-कुड़मियों के बीच टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इसे समाज और प्रदेश की अमन-शांति के लिए खतरनाक बताया गया। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि सोशल मीडिया और अखबारों में इस मुद्दे से अन्य जातियों के जुड़ने से आदिवासी समाज में असुरक्षा और आक्रोश की भावना बढ़ रही है। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि खूंटी जिला स्तर पर प्रतिकार आक्रोश रैली आ...