रांची, सितम्बर 19 -- रांची, वरीय संवाददाता। एसटी में शामिल करने की कुरमी समाज की मांग के विरोध में शनिवार को आदिवासी संगठन राजभवन के पास धरना देकर प्रदर्शन करेंगे। यह जानकारी शुक्रवार को नगड़ाटोली में आदिवासी संगठनों की प्रेसवार्ता में दी गई। लक्ष्मीनारायण मुंडा ने कहा कि आदिवासी के अस्तित्व की लड़ाई के लिए कई जिलों से आदिवासी जुटेंगे। केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष फूलचंद तिर्की बोले, कुरमी जाति को एसटी में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। निरंजना हेरेंज ने कहा, कुरमी अपने ओबीसी आरक्षण पर रहे। रेल टेका पर सख्त कार्रवाई की मांग कुंदरसी मुंडा ने कहा कि रेल टेका पर राज्य व केंद्र सरकार चुप रही तो आदिवासी उग्र आंदोलन करेंगे। रेल टेका आंदोलन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। मौके पर निशा भगत के अलावा कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान...